UPI से पेमेंट करते हैं तो हो जाएं सावधान, इन बातों का रखें ध्यान
UPI से पेमेंट करते हैं तो हो जाएं सावधान, इन बातों का रखें ध्यान

UPI से पेमेंट करते हैं तो हो जाएं सावधान, इन बातों का रखें ध्यान
आजकल सभी लोग UPI के जरिए पेमेंट करना पसंद करते हैं। मार्केट में गूगल पे, फोनपे, पेटीएम जैसे कई यूपीआई ऐप्स हैं जिसके जरिए लोग ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। वैसे तो इन सब में पेमेंट करना सेफ होता है लेकिन फिर भी हमें कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है और कुछ सावधानी भी बरतनी पड़ती है। इस आर्टिकल में हम लोग यूपीआई एप्स से संबंधित सावधानी के बारे में जानकारी को साझा करेंगे।
आज के इस डिजिटल युग में कई तरह की सावधानी बरतनी होती है। यदि इसमें थोड़ी भी लापरवाही दिखाई जाती है तो काफी नुकसान झेलना पड़ जाता है। आप लोग अक्सर न्यूज़ में सुनते ही हैं की साइबर ठगी करने वाले लोग किस तरह से लोगों के साथ ठगी करते हैं। खास करके यूपीआई से संबंधित ठगी का मामला बहुत ज्यादा देखने को मिलता है। इसका प्रमुख कारण लोगों की लापरवाही होती है।
यदि आप इस प्रकार के फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो आपको भी यूपीआई से पेमेंट करते समय इन पांच बातों का ध्यान रखना होगा
1. स्क्रीन लॉक का करें इस्तेमाल
आप जिस भी यूपीआई ऐप के जरिए पेमेंट करते हैं उसमें स्क्रीन लॉक का फीचर होता है। आपको स्क्रीन लॉक के फीचर को हमेशा ऑन रखना है। इसमें आप स्क्रीन लॉक में फिंगरप्रिंट और पिन का इस्तेमाल करें। जिससे यदि कोई व्यक्ति आपका फोन ले लेता है तो वह आपके यूपीआई ऐप में जाकर कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता है
2. यूपीआई पिन को शेयर ना करें
जब आप किसी को भी ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो इसके लिए आपको यूपीआई पिन डालना पड़ता है। यह पिन आपको किसी के साथ शेयर नहीं करना है और ना ही कहीं पर सेव करके रखना है। कुछ लोग यूपीआई पिन को फोन पर सेव करके रखते हैं जो की सुरक्षित नहीं है। यह गलती आपको नहीं करनी है यूपीआई पिन आप अपने दिमाग में याद रखें।
3. अंजान लिंक पर क्लिक करने से बचें
पेमेंट के दौरान किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, क्योंकि आजकल फ्रॉड करने वाले लोग इस प्रकार के लिंक का सहारा लेते हैं। इस लिंक के जरिए वे लोग आपके फोन के हर डिटेल को जान लेते हैं जिससे वे आपके साथ फ्रॉड कर सकते हैं। इसलिए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
4. यूपीआई एप को हमेशा अपडेटेड रखें
फोनपे, गूगल पे, पेटीएम आदि जैसे कई यूपीआई एप्स समय-समय पर खुद को अपडेट करते रहते हैं कंपनी यह अपडेट नए फीचर्स और सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए लाती है इसलिए समय-समय पर ऐप को अपडेट करते रहें।
5. किसी को भी पेमेंट करने से पहले उसका नाम और बैंक का नाम जान लें
जब भी आप किसी व्यक्ति को ऑनलाइन पेमेंट करते हैं क्यूआर कोड या मोबाइल नंबर के जरिए तो आप उसके बैंक नेम, यूपीआई आईडी और उस व्यक्ति का नाम अच्छे से देख लीजिए। उसके बाद ही आप पेमेंट कीजिए। अक्सर लोग जल्दबाजी में गलत जगह पेमेंट कर देते हैं फिर उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। इसलिए आप इन बातों का ध्यान रखें।
इन बातों का ध्यान रखकर आप साइबर ठगी से बच सकते हैं।