कनाडा में 40 हजार फीट पर उड़ रहा था कार जैसा ऑब्जेक्ट , अमेरिका सेना ने मार गिराया

शनिवार को अमेरिका ने कनाडा के एयरस्पेस में उड़ रहे एक कार जैसे अज्ञात ऑब्जेक्ट को मार गिराया है , इसकी सूचना कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने ट्वीट करके दी है ।
अमेरिका के एयरस्पेस जोन में चीन ने पहले भी जासूसी बैलून उड़ाने का काम किया था जिसके बाद से बाइडेन सरकार काफी सतर्क है।
ट्रुडो ने ट्विटर पर ट्वीट करके ये जानकारी साझा किया है उन्होंने कहा की अमेरिका के फाइटर F -22 से युकोन छेत्र में उड़ रहे कार जैसे किसी ऑब्जेक्ट को मार गिराया है ,
उन्होंने कहा की कनाडाई सेना के द्वारा मलबे को जांच के लिए भेज दिया गया है , ट्रुडो ने बताया की उन्होंने इसकी सूचना बाइडन को दे दिया था उसके बाद अमेरिका ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कनाडा एयरस्पेस में उड़ रहे अज्ञात ऑब्जेक्ट को मार गिराया हालाकि अमेरिका सेना ने इसके बारे में कुछ जानकारी नही साझा किया है ।