वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग , भोपाल से दिल्ली जा रही थी ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग , भोपाल से दिल्ली जा रही थी ट्रेन

वंदे भारत ट्रेन अक्सर विवादों में रहती है ,कभी कोच के टूट जाने को लेकर , तो कभी ज्यादा किराये को लेकर लेकिन इस बार मामला कुछ और ही है दरशल मध्य प्रदेश में भोपाल से हजरत निजामुद्दीन टर्मिनल तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में सोमवार सुबह आग लग गई। वहीं रेलवे ने जानकारी दी है कि कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लगी है और फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझा दी है। कोच में 20-22 यात्री थे और उन्हें तुरंत दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया। अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
वहीं उन्होंने बताया कि कुछ रेलवे कर्मचारियों ने सुबह करीब 6.45 बजे सी-12 कोच के बैटरी बॉक्स में आग देखी, जिसके बाद रानी कमलापति-हजरत निज़ामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन को विदिशा जिले के कुरवाई और कैथोरा स्टेशनों के बीच तुरंत रोक दिया गया।
क्या कहती है रेलवे
वंदे भारत एक्सप्रेस के C-14 में आग लगने के बाद रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। एएनआई के मुताबिक रेलवे ने जानकारी दी है।
जांच के दिए आदेश
वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच में आग लगने के बाद अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जल्द ही जांच के बाद ट्रेन को तवाना कर दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आग सिर्फ एक बैटरी बॉक्स में लगी थी, जिसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और जांच के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया जाएगा।