विराट कोहली का छलका दर्द, बोले- सबके पास मेरा नंबर था, लेकिन धोनी को छोड़कर किसी ने मुझे मैसेज नहीं किया

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली अब लय में नजर आ रहे हैं। विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में दो अर्धशतकों के साथ 150 रन से ज्यादा बना लिए हैं। एशिया कप में उनसे ज्यादा रन बनाने वाले इस सीजन में सिर्फ पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं। वहीं, सुपर 4 मुकाबले के बाद उन्होंने दावा किया कि सबके पास मेरा नंबर था, लेकिन जब मैंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी तो धोनी के अलावा किसी ने मुझे मैसेज तक नहीं किया।

विराट कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमएस धोनी के साथ अपने बॉन्ड को लेकर कहा, “मैं आपको एक चीज बता सकता हूं कि जब मैंने टेस्ट कैप्टेंसी छोड़ी तो मेरे पास सिर्फ एक शख्स का मैसेज का आया, जिनके साथ मैं खेला हूं और वे थे एमएस धोनी। बहुत लोगों के पास मेरा नंबर है। मतलब बहुत लोग सजेशन देते हैं कि क्या करना है। उनके पास बोलने के लिए बहुत कुछ होता है, लेकिन जिनके पास मेरा नंबर है। उनका एक भी मैसेज नहीं आया।”
उन्होंने आगे बताया, “एक रिस्पेक्ट, एक कनेक्शन होता है किसी के साथ, वो जब ये कनेक्शन जेनुअन होता है तो ये इस तरीके से दिखता है, क्योंकि दोनों तरफ सिक्योरिटी होती है, क्योंकि न उनको मुझसे कुछ चाहिए और न मुझे उनसे कुछ चाहिए। ना मैं उनसे कभी इनसिक्योर था और ना वो मुझसे कभी इनसिक्योर।” दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 44 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के दम पर 60 रन की पारी खेली थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले इस बात का ऐलान किया था कि वे इस आईसीसी इवेंट के बाद टी20 क्रिकेट में कप्तानी नहीं करेंगे और वे टेस्ट और वनडे में कप्तानी करना जारी रखेंगे। हालांकि, बोर्ड ने उनसे वनडे की कप्तानी अगली ही सीरीज में छीन ली थी। ऐसे में वे दिसंबर-जनवरी में साउथ अफ्रीका के दौरे पर गए और टेस्ट में कप्तानी की, लेकिन सीरीज 1-2 से हारने के बाद उन्होंने टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी थी।