84 दिन वाला Airtel ने लॉन्च किया सबसे सस्ता रिचार्ज
Airtel भारत की Jio के बाद दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है ।
1995 में एयरटेल का स्थापना सुनील मित्तल ने किया था ।
Airtel अपने ग्राहकों के लिए समय- समय पर ऑफर्स लाते रहती है ।
84 दिन वाला Airtel का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग , डेटा और कई बेनिफिट्स मिलते हैं ।
Airtel का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 455 रूपये का है , इस प्लान में कई फायदे ग्राहकों को मिलते है
इस रिचार्ज प्लान में Airtel अपने ग्राहकों को 6GB इंटरनेट डेटा मुहैया कराती है , यह प्लान खासकर अनलोगो के लिए फायदेमंद है जो काम डेटा इस्तेमाल करते है ।
ग्राहकों को इस प्लान में कुल 900 SMS इस्तेमाल करने को मिलता है ।
रविवार को फिल्म ने आपको इस प्लान के तहत Airtel Free Hellotunes और Wynk Music का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है ।80.5 करोड़ का बिजनेस किया
अगर आप 1.5 GB डेटा पैक वाला Airtel का रिचार्ज कराना चाहते है तो 84 दिन वाला ₹719 में आप रिचार्ज करा सकते है ।