सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, 87.33% छात्र पास
त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है।
लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01% आगे हैं।
बीते साल सीबीएसई की ओर से कोरोना महामारी के कारण परीक्षा को दो सत्र - टर्म-1 और टर्म-2 में आयोजित किया गया था।
इस वर्ष कुल सीबीएसई के 12वीं के 16,96,770 छात्रों ने दिए थे परीक्षा
पिछले वर्ष 12वीं की परीक्षा में 92.71 प्रतिसत छात्र हुए थे उत्तीर्ण
रिजल्ट चेक कैसे करे अपना आप
सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाये
सीबीएसई
10
वीं
और
12
वीं
के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करे
इसके बाद अपना रोल नंबर दर्ज करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे