गदर 2 फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड मात्रा 40 दिनों में ही कमा डाले इतने रूपये

गदर 2 मूवी 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर मूवी में से एक रही ।

सनी देओल के कैरियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही गदर 2 ।

40.1 करोड़ की तगड़ी कमाई की थी अपने पहले दिन ही गदर 2 ने ।

गदर 2 ने अपने पहले सप्ताह में 284.63 करोड़ की कमाई की ।

गदर 2 ने अपने रिलीज के दूसरे सप्ताह में 134.47 करोड़ की कमाई कर ली थी ।

तीसरे सप्ताह में गदर 2 ने 63.35 करोड़ का कलेक्शन किया था

इसी के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 2023 की फिल्मों की सूची में गदर 2 भी सामिल हो गया ।

कूल 40 दिनों में अब तक भारतीय बाजार से रिकॉर्ड तोड 520.80 करोड़ की कमाई इस सिनेमा ने कर ली है ।

गदर 2 की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 678 के पार ।