Galaxy S22 सीरीज़ में तीन नए स्मार्टफोन पेश किये थे।

Samsung के अधिकतर फ़ोन Exynos चिपसेट के साथ ही भारत में आये हैं।

– 8GB+128GB – 72,999 रूपए – 8GB+256GB – 76,999 रूपए

इसमें आपको 6.1 इंच की फुल एचडी+ (2340 x 1080) डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिलती है।

प्राइमरी: 50MP मुख्य कैमरा (f/1.8 अपर्चर), सेकेंडरी: 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा (f/2.2) तीसरा: 10MP का टेलीफ़ोटो लेंस  फ्रंट कैमरा10MP; f/2.2

Samsung Galaxy S22 का डिज़ाइन बहुत कॉम्पैक्ट (न छोटा और न बड़ा) है, ये हाथ में आसानी से फिट होता है।

S22 में Snapdragon 8 Gen 1 के साथ 8GB की LPDDR5 रैम और 128GB की UFS 3.1 स्टोरेज है।

वीडियो स्ट्रीमिंग, हैवी गेमिंग और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी चीज़ों में भी ये काफी स्मूथ चलता है।

इसमें केवल 25W फ़ास्ट चार्जिंग  सपोर्ट है, और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट। फिलहाल ट्रेंड को देखते हुए ये बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग दोनों ही काफी कम पड़ जाते हैं।

Galaxy S22 उनके लिए काफी अच्छा स्मार्टफोन है, जो छोटे आकार में एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं।