IPL शतक जड़ने वाले युवा के साथ जबरदस्ती, होती थी पिटाई

क्रिकेट के लिए सहा सबकुछ और मजबूरी में किया सारा काम

कोहली-मलिंगा से वॉर्नर-सहवाग तक, यशस्वी जायसवाल की बैटिंग के मुरीद है 

इस सीज़न यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर गरजा है

जायसवाल ने 13 मैचों में 47 की औसत और 166  के स्ट्राइक रेट से 575 रन बनाए हैं. 

कोलकाता के खिलाफ लगाया 13 गेंदों में अर्धशतक

IPL 2023 में सबसे ज्यादा चौका भी यशस्वी जायसवाल  ने लगाये है , उन्होंने कुल 75  चौके लगाये है 

यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल 2023 अब तक शानदार रहा है 

वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. 

आईपीएल 2023 में अब तक सिर्फ तीन बल्लेबाज़ों ने शतक लगाए हैं. इसमें यशस्वी जायसवाल भी शामिल है.