TVS Apache RTR 310: एक ट्च से
सीट को कर सकेंगे ठंडा और गर्म! लॉन्च हुई ये जबरदस्त 'अपाचे' बाइक, देखें तस्वीरें
शुरुआती कीमत 2.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है और ये बाइक महज 2 सेकंड में 45.6 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
बॉडी, फ्रेम और सस्पेंशन देता है शानदार स्पोर्टी लुक
17 इंच के डुअल कंपाउंड रेडियल टायर 5 अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स हर तरह के रोड कंडिशन में बेहतर ड्राइविंग प्रदान करता है.
एक टच से होगा काम
5.0इंच टचस्क्रीन वाला पहला बाइक !
इस बाइक में कंपनी ने सीट को गर्म और ठंडा करने के लिए क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है
बाइक के टायरों पर प्रेशर की निगरानी के टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी दिया गया
अर्बन और रेन मोड में ये मोटरसाइकिल 30 किमी/लीटर और स्पोर्ट, ट्रैक और सुपरमोटो मोड में 28 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है. ये माइलेज ARAI सर्टिफाइड है.
SmartXonnect तकनीक इसमें गोप्रो कंट्रोल, म्यूजिक प्लेबैक, नेविगेशन असिस्ट और वॉयस असिस्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं.