क्या अपराधी .. क्या नेता , एक ऐसा IPS जिसके मुख्यमंत्री भी हैँ फैन
क्या अपराधी .. क्या नेता , एक ऐसा IPS जिसके मुख्यमंत्री भी हैँ फैन

क्या अपराधी .. क्या नेता , एक ऐसा IPS जिसके मुख्यमंत्री भी हैँ फैन
TEAM_JILLATOP : IAS, IPS ये शब्द ही ऐसे हैं जो अपने आप में एक दुनिया है l वह दुनिया जहां कर्तव्य पथ का मतलब ही बदल जाता है l भारत में कई ऐसे आईएएस और आईपीएस में जो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं l किसी की मिलियन में फैन फॉलोइंग है तो किसी का नाम सुनकर गुंडे मवाली थर्रा उठते हैँ l ऐसे हि एक आईपीएस के बारे में आपको हम बताने जा रहे हैँ l ईनका नाम है अभिषेक पल्लव l ये साहब सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हैँ l वायरल होने के पीछे की वजह यह है कि इनका अंदाज गजब निराला है और कभी-कभी अपराधियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में इनकी बातें करते हुए वीडियो सामने आ जाती हैं जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे l
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 अप्रैल को भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर रहे थे l कार्यक्रम में कई अफसर भी थे l इन्हीं अफसरों में से वहां मौजूद थे IPS अभिषेक पल्लव जो छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एसपी हैं l अब जैसा कि आप जानते हैं कि आईपीएस अभिषेक पल्लव सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं,तो हमने भी सोचा कि आपको आईपीएस अभिषेक के बारे में वह तमाम जानकारी दी जाए जिससे कि आप उन्हें और करीब से जान सके l
गोवा से हुई शुरुआती पढ़ाई लिखाई
आईपीएस अभिषेक पल्लव ने साल 1997 में अपनी दसवीं की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय वास्को गोवा से की l फिर साल 1999 में अपनी 12वीं की शिक्षा भी उसी स्कूल से पूरी की l
स्कूल शिक्षा खत्म होने के बाद आईपीएस अभिषेक ने अपने एमबीबीएस की पढ़ाई गोवा के ही एक मेडिकल कॉलेज से की l इसके बाद आईपीएस अभिषेक एम्स चले गए l फिर नई दिल्ली एम्स में 2006 से 2009 तक आईपीएस अभिषेक ने एमडी सायकेट्री की पढ़ाई की l
साल 2010 से 2013 तक आईपीएस अभिषेक ने दो अलग-अलग अस्पतालों में नौकरी भी की l इसी बीच साल 2012 में यूपीएससी की परीक्षा हुई जिसे आईपीएस अभिषेक ने भी दिया था l सिविल सर्विसेज की इस परीक्षा के रिजल्ट में आईपीएस अभिषेक पलोंको 261वीं रैंक हासिल हुई l उन्हें आईपीएस मिला और छत्तीसगढ़ कैडर भी l
बिहार के बेगूसराय में हुआ था जन्म
बिहार के बेगूसराय में जन्मे आईपीएस अभिषेक पल्लव 2012 में परीक्षा पास करने के बाद ट्रेनिंग में चले गए l ट्रेनिंग से लौटने के बाद साल 2015 से 2016 तक बतौर एसडीओपी पिथौड़ा और महासमुंद तैनात रहे l
इसके बाद दंतेवाड़ा में एएसपी के रूप में साल 2016 से 2017 तक नियुक्त रहे l
2017 में पहली बार हुए थे वायरल
दंतेवाड़ा में डीएसपी रहने के दरमियान एक नक्सली मुठभेड़ में आईपीएस अभिषेक पल्लव पहली बार वायरल हुए थे l आईपीएस अभिषेक पल्लव का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, क्योंकि जिस में नक्सली मुठभेड़ की बात हो रही है उसमें दो जवान और एक डीडी नेशनल के कैमरामैन की मौत हो गई थी , जिसके दर्द को आईपीएस अभिषेक पल्लव प्रकाश न कर सके और ऑन कैमरा ही रोने लगे l के साथ पहली बार था कि दुनिया ने किसी आईपीएस को इस तरीके से रोते हुए देखा था l इस वीडियो के बाद लोगों ने यह भी माना कि हां पुलिस काफी एक संवेदनशील चेहरा होता है l
जेल में भी है फैन फॉलोइंग
एक बार आईपीएस अभिषेक कुछ अपराधियों को पकड़कर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे l अभिषेक पल्लव का अंदाज इतना निराला है कि बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के साथ-साथ वह अपराधियों से भी सवाल जवाब कर लेते हैं l इसी बात पर आईपीएस अभिषेक ने एक अपराधी से पूछा कि बताओ मेरे बारे में जेल में क्या कहा जाता है? तो उसका जवाब देते हुए अपराधी ने कहा कि वहां आपका बहुत भौकाल है सर l