भारत जोड़ो यात्रा क्या और कब तक ..?

कांग्रेस पार्टी की ओर से इस वक्त भारत जोड़ो यात्रा किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी की योजना के तहत 150 दिनों की है यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। यह यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरकर लगभग 3500 किलोमीटर का सफर तय कर कश्मीर में खत्म होगी ।
भारत जोड़ो यात्रा एक पदयात्रा है जिसकी अगुवाई कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर रहे हैं। इस यात्रा की शुरुआत से पहले राहुल गांधी श्रीपेरुमबुदुर के उस जगह पर पहुंचे जहां उनके पिता की आत्मघाती हमले में जान चली गई थी । पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने नफरत के राजनीतिकी की वजह से अपने पिता को खोया है।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि वह देश को नफरत के भेंट नहीं चढ़ने देंगे और प्यार से इस भारत जोड़ो यात्रा के तहत देश को एकत्र करने का कार्य करेंगे। राहुल गांधी 118 विधायकों के साथ लगभग 3500 किलोमीटर का सफर तय कर 30 जनवरी को कश्मीर में महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर इस यात्रा को समाप्त करेंगे ।
राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाए आरोप…
कन्याकुमारी में संबोधन करने के दौरान राहुल गांधी ने कहा की बीजेपी पार्टी अपनी विचारधारा पूरे देश पर थोपना चाहती है लेकिन वह बीजेपी को इस इरादे में कामयाब नहीं होने देंगे । वह देश को प्रेम से एकत्र करेंगे । उन्होंने संबोधन के दौरान बीजेपी और आरएसएस पर आरोप लगाया कि देश की हर संस्था पर बीजेपी और संघ के लोग हमला कर रहे हैं और वह सोचते हैं कि तिरंगा उनकी निजी संपत्ति है। राहुल गांधी ने इसके उपरांत यह भी कहा बीजेपी यह सोचती है कि वह अपने मन मुताबिक देश के प्रत्येक राज्यों चलाना चाहती है। राहुल गांधी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह देश को धर्म और भाषा के आधार पर बांटने का प्रयास कर रहे हैं और अंत में उन्होंने यह भी कहा कि वह देश को भाषा और धर्म के आधार पर बटने नहीं देंगे।
3500 किलोमीटर की यात्रा क्या राहुल गांधी पैदल तय करेंगे ?
भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई राहुल गांधी कर रहे हैं साथ ही यह चर्चा भी हो रही है क्या राहुल गांधी इस पूरे सफर पर पैदल चलेंगे ।
29 अगस्त को कांग्रेस पार्टी के द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से यह पूछा गया कि क्या पूरे सफर पर राहुल गांधी पैदल चलेंगे तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा की -” हां बिल्कुल,पूरे रास्ते राहुल गांधी पैदल चलेंगे “।
भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को कश्मीर में समाप्त होगी।
कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, नीलांबुर, मैसुरु, बेल्लारी, रायचूर, विकाराबाद, नांदेड़, जलगांव, जामोद, इंदौर, कोटा, दौसा, अलवर, बुलंदशहर, दिल्ली, अम्बाला, पठानकोट और जम्मू से गुज़रते हुए से श्रीनगर में ख़त्म होगी.