जब लालू ने कहा था कि नीतीश साँप हैं।और नीतीश ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे आपके साथ नही

2017 में जब नीतीश कुमार ने भाजपा का हाथ थामा था तो उस दौरान नितीश कुमार और लालू यादव दोनों के ही बोल तीखे थे।दोनों एक दूसरे पर प्रहार करते थे।कोई ट्वीट के माध्यम से तो कोई बयान के माध्यम से।पिछले दिनों का एक ट्वीट औऱ एक बयान बिहार के इन दोनों नेताओं का खूब वायरल हो रहा है।
जहां नीतीश कुमार की एक तस्वीर वायरल हो रही है।
इस पोस्टर में लिखा हुआ है “नीतीश सबके हैं”।वहीं नीतीश कुमार उस वक्त कहा करते थे की मिट्टी में मिल जाएंगे पर उनके साथ नहीं जाएंगे।उन्होंने कहा था कि रहे या मिट्टी में मिल जाए आप लोगों के साथ समझौता नहीं करेंगे।
वहीं नीतीश कुमार के इस बयान के अलावे लालू प्रसाद यादव का भी एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है
लालू प्रसाद यादव ने 2017 में ट्वीट करते हुए लिखा था कि “नीतीश साँप है जैसे सांप केचुल छोड़ता है। वैसे नीतीश भी केंचुल छोड़ता है औऱ हर 2 साल में साँप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता हैं”।किसी को शक?
हालांकि अब 2022 आते-आते बिहार का राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं। और नीतीश कुमार के पार्टी ने लालू यादव के पार्टी के साथ नई सरकार बनाने की तैयारी कर ली।