इस आईपीएल सीजन किस बल्लेबाज ने लगाए है सबसे ज्यादा छक्के, देखे टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट
इस आईपीएल सीजन किस बल्लेबाज ने लगाए है सबसे ज्यादा छक्के, देखे टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट

आईपीएल 2023 अब अपने अंतिम मुकाम पर पहुंच गया है. वहीं, प्लेऑफ का समीकरण अभी भी अटका हुआ है. गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं बाकी 4 टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की मशक्कत कर रही है वहीं इस सीजन में कई रिकॉर्ड टूटे हैं. इस सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी देखने को मिली है. और अगर हम बात करें इस सीजन के छक्कों की तो इस सीजन में काफी लंबे-लंबे छक्के देखने को मिले हैं. आज हम बात करने जा रहे हैं इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की. आइए एक नजर डालते हैं इन बल्लेबाजों की लिस्ट पर
फाफ डु प्लेसिस
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अब तक 13 मैचों में 36 छक्के लगाए हैं और वह इस लिस्ट में टॉप पर हैं. अभी आरसीबी को एक मैच और खेलने हैं ऐसे में फाफ डु प्लेसिस के छक्कों की संख्या और बढ़ सकती है.
ग्लेन मैक्सवेल
इस लिस्ट में दूसरा नाम भी आरसीबी के बल्लेबाज का है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं, उन्होंने इस सीजन में 30 छक्के लगाए हैं. इस सीजन में मैक्सवेल अच्छी फॉर्म में दिखे हैं.
शिवम दुबे
इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज शिवम दुबे का बल्ला जमकर बोला है. शिवम ने इस सीजन में अब तक 30 छक्के लगाए हैं.
मार्कस स्टोइनिस
लखनऊ सुपरगायंट्स के हरफनमौला बल्लेबाज ने इस साल कई आक्रामक पारी खेली है और उन्होंने 13 मैचों में कुल 26 छक्के जड़े है ।
यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स के युवा स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल के लिए यह सीजन काफी अच्छा रहा है. उन्होंने इस सीजन में एक शतक भी लगाया है. इस सीजन में यशस्वी ने 13 मैचों में कुल 26 छक्के लगाए हैं.