राजनीतिदेश दुनिया

कौन होगा कांग्रेस पार्टी का नया अध्यक्ष….?

कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस काफी तेज हो गई है । इस कुर्सी के प्रबल दावेदारों में शशि थरूर और अशोक गहलोत दोनों का नाम आ रहा है । बता दे कुछ ही दिनों में कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव होने वाली है इसको लेकर अब राजनीतिक सरगर्मी बहुत तेज हो गई है । चुनाव में उतरने का संकेत दे चुके केरल के तिरुअनंतपुरम से तीन दफा सांसद रह चुके शशि थरूर भी इस रेस में शामिल हो चुके हैं । उन्होंने सोनिया गांधी से भी मुलाकात की और ऐसा बताया जा रहा है कि मुलाकात में उन्होंने सोनिया गांधी से चुनाव में उतरने की चर्चा की और सोनिया गांधी ने इस प्रस्ताव का समर्थन भी किया ।

कांग्रेस महासचिव ने इन बातों पर क्या कहा..?

इन बातों का स्पष्टीकरण करते हुए कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि जो भी चुनाव लड़ना चाहते हैं उसके लिए वो स्वतंत्र है और ना केवल इतना ही उनका स्वागत भी है ।कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी का हमेशा से यही रुख रहा है. यह एक लोकतांत्रिक और पारदर्शी प्रक्रिया है. चुनाव लड़ने के लिए किसी को किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है.

प्रदेश प्रतिनिधियों की बैठक सब ने राहुल गांधी को लाने की की बात…

दूसरी तरफ से यह भी जानकारी मिल रही है कि राहुल गांधी को इस पद के लिए पदभार ग्रहण करने के लिए भी दबाव आ रहा है । जितने भी प्रदेश कमेटियां है कांग्रेस की उन्होंने इस पद के लिए राहुल गांधी को चयनित किया है । हालांकि राहुल गांधी ने इस विषय में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है कि वह इस पद के लिए नामांकन करेंगे कि नहीं।छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार, यूपी आदि राज्यों में प्रदेश प्रतिनिधियों की बैठक में “राहुल लाओ” प्रस्ताव पास किया गया.

क्या अशोक गहलोत होंगे नए कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष…

सूत्रों के मुताबिक यह पता चल रहा है कि जब राहुल गांधी इस पद के लिए तैयार नहीं हुए तो इस पद को संभालने का जिम्मा अशोक गहलोत ने उठाया और उन्होंने इसके लिए नामांकन करने का भी फैसला लिया । हालांकि अशोक गहलोत का भी फैसला है कि इस पद पर राहुल गांधी को ही पदस्थापित होना चाहिए ।

अशोक गहलोत vs शशि थरूर..

यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर राहुल गांधी इस पद के लिए नहीं तैयार होते हैं तो क्या यह मुकाबला अशोक गहलोत और शशि थरूर के बीच में होगा । लेकिन लोगों के द्वारा कयास लगाया जा रहा है यह मुकाबला इतना जबरदस्त नहीं होने वाला है ।गहलोत के लिए असली चुनौती यह रहेगी कि दिल्ली में पार्टी प्रमुख की गद्दी संभालने के बाद राजस्थान में सीएम की कुर्सी पर अपनी मुहर कैसे लगाएं जिस पर काफी समय से सचिन पायलट नजर गड़ाए हुए हैं।

नामांकन करने का समय….

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने का समय 24 से 30 सितंबर मतदान 17 अक्टूबर और नतीजे 19 अक्टूबर को आएंगे। अब देखना यह रोचक होगा कि क्या राहुल गांधी इस पद के लिए नामांकन करेंगे.? इस बार पूरी संभावना है कि 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर कोई सदस्य इस पद को ग्रहण करेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button