क्यों अंकिता को पेट्रोल छिड़क शाहरुख ने लगाई थी आग।जानिये पूरा मामला।

जिस अंकिता के लिए आज पूरा दुमका सड़को पर हैं।और अंकिता के लिए न्याय की गुहार लगा रहे है।उस अंकिता के बारे में जानना भी बेहद जरूरी हैं।
दरअसल बीते मंगलवार को अंकिता अपने घर मे सो रही थी और शाहरुख नाम के एक युवक ने उसपर पेट्रोल छिड़क माचिस मार दी।
दरअसल बताया जाता हैं कि अंकिता की गलती बस इतनी थी कि उसने शाहरुख से बात करने से मना किया था और एक तरफा आशिक शाहरुख ने उसपर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी।
मंगलवार को आनन फानन में अंकिता को फूलों झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए राँची riims रेफर कर दिया गया था जहाँ आज सुबह करीबन 2 बजे इलाज के दौरान अंकिता की मौत हो गई।
वहीं इस घटना से पूरे दुमका जिला और परिवार वालों में काफी आक्रोश और मातम छाया हुआ है. इसको लेकर दुमका के विभिन्न हिंदू संगठनों ने विरोध मार्च और बंदी का ऐलान किया है. साथ ही आरोपी शाहरुख को फांसी की सजा देने और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर कड़ी से कड़ी सजा देकर समाज में एक उदाहरण पेश करने की बात कही